अक्तूबर में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है BYD Seal EV Sedan

Thursday, Feb 09, 2023 - 04:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BYD भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान सील को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर शेयर भी की है। इस कार को BYD ने ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...


बैटरी पैक


वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, BYD Seal EV Sedan में 82 किलोवॉट की बैटरी दी है। ये कार 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे सिंगल चार्ज पर करीब 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।


खासियत


इस इलेक्ट्रिक सेडान में बैटरी को कार की बॉडी के अंदर ही फिट किया गया है, जिससे इसकी हैंडलिंग, परफॉर्मेंस, सेफ्टी और स्टेबिलिटी में काफी सुधार हुआ है। कार के फ्रेम में सबसे नीचे ट्रे होगी, जिसके ऊपर बाइंडर, सेल और सबसे ऊपर इंटीग्रेटिड बैटरी का अपर कवर होगा।


कब होगी लॉन्च


BYD इस ईवी कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर चुकी है। अब कंपनी इसे अक्तूबर 2023 में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। अक्तूबर में लॉन्च से तीन-चार महीने पहले कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है।

Parminder Kaur

Advertising