इन SUVs को खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा, कंपनियां दे रहीं हैं बचत का मौका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 06:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इस दीवाली अगर आप नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। अलग- अलग कंपनियां अपनी एसयूवीस पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं कि कौन सी एसयूवी पर कितनी बचत की जा सकती है।

PunjabKesari

महिंद्रा एक्सयूवी 400-

महिंद्रा एक्सयूवी 400 पर इस महीने 3.5 लाख रुपये तक के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। वही इसके अपडेटेड यूनिट पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एंट्री लेवल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का फायदा उठाया जा सकता है।

PunjabKesari

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक-

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने 2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख से लेकर 24.03 लाख तक जाती है।

PunjabKesari

सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस-

नवंबर में सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा नजदीकी डीलरशिप पर जाकर अन्य डिस्काउंट व ऑफर्स की डिटेल्स भी ली जा सकती हैं।  

PunjabKesari

वोक्सवैगन टाइगन-

वोक्सवैगन टाइगन पर कुल 1.85 लाख रुपए की बचत का मौका मिल रहा है। इस मिड साइज़ एसयूवी की बुकिंग करवाने पर भी आपको कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं।

PunjabKesari

एमजी ग्लास्टर-

एमजी ग्लास्टर पर इस महीने कुल 1.75 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

PunjabKesari

स्कोडा कुशाक-

नवंबर में स्कोडा कुशाक एसयूवी पर कुल 1.5 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर की शुरूआत में फेस्टिव ऑफर के तहत इस एसयूवी पर 70,000 रुपए की कटौती की गई थी।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News