जल्द ही खरीदें होंडा के ये मॉडल्स, कंपनी दे रही है इन पर भारी डिस्काउंट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:22 AM (IST)

ऑटो डेस्क: साल के अंत में कार कंपनियों ने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर ऑफर्स पर पेशकश की है। महिंद्रा, स्कोडा और वोक्सवैगन के बाद अब होंडा भी डिस्काउंट लेकर आई है। ग्राहक होंडा की गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में-
होंडा अमेज पर छूट-
इस महीने होंडा अमेज खरीदने पर 77,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह ऑफर कॉम्पैक्ट सेडान की पूरी रेंज पर दिया जा रहा है। एस ट्रिम पर 77,000 रुपये, 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 42,444 रुपये तक मुफ्त एक्सेसरीज चुनने का ऑप्शन चुन सकते है। इसमें 4,000 रुपये तक के लॉयल्टी पुरस्कार और 23,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, सभी ट्रिम्स के लिए 15,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस, ई और वीएक्स ट्रिम्स पर 57,000 रुपये और 67,000 रुपये का लाभ भी दिया जा रहा है।
होंडा सिटी पर छूट-
होंडा सिटी पर इस महीने 88,600 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इस कार पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 29,947 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 21,000 रुपये और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त किया जा सकता है। वहीं VX और ZX ट्रिम्स पर 13,651 रुपये की विस्तारित वारंटी (चौथे और पांचवें वर्ष) भी ऑफर भी अवेलेबल है।