बिज़नसमैन ने दीवाली गिफ्ट में बांटी 1.2 करोड़ रुपए की कारें और बाइक, खुशी से छलके कर्मचारियों के आंसू
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 12:27 PM (IST)
ऑटो डेस्क: दीवाली भारतीय लोगों का एक खास त्योहार है। इस त्योहार को और ज़्यादा खास बनाने के लिए कंपनियां अपने कर्मचारियों को कोई ने कोई उपहार दे रही हैं। इसी से संबंधित हाल ही में एक खबर सामने आई है। जिसके अनुसार चेन्नई के बिज़नसमैन ने अपने कर्मचारियों को कार, बाइक दीवाली गिफ्ट के तौर पर दिए हैं।
बिज़नसमैन ने अपने कर्मचारियों को 1.2 करोड़ रुपये की कारें और बाइक गिफ्ट में दिए हैं। इस गिफ्ट को देखकर कुछ कर्मचारियों की आंखों से आंसू आ गए और कुछ को काफी आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि उनका स्टाफ उनके परिवार के जैसा है, जिन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया है। उन्होंने मेरे बिज़नेस के उतार-चढ़ाव के दौरान मेरे साथ काम किया है और मुझे मुनाफा कमाने में मदद की है। आगे उन्होने कहा कि वे केवल कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरे परिवारिक सदस्य भी हैं। इसलिए, मैं उन्हें इस तरह का सरप्राइज देकर अपने परिवार के सदस्यों की तरह व्यवहार करना चाहता था।