भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Buddie 25, 66,999 रुपये है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 01:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Buddie 25 लॉन्च हो गया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये है। Buddie 25 EV को 999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू करेगी। कंपनी ग्राहकों को इस Electric Scooter की आसान खरीद के लिए फाइनेंस में भी कई ऑप्शन दे रही है। इसमें आपको तत्काल लोन और नो कॉस्ट ईएमआई भी मिल रहा है।

PunjabKesari


बैटरी और रेंज

Revamp Moto कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 25Ah लिथियम-आयन बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 70 किमी की राइडिंग रेंज मिल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph है। RM Buddie 25 EV के लिए किसी  रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इसे 2 घंटे 45 मिनट में 0 से 100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है।

PunjabKesari
Revamp Moto का दावा है कि Buddie 25 को पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है और इसे महाराष्ट्र के ठाणे में कंपनी के फैसिलिटी में बनाया जाएगा। इसमें आगे की तरफ दोनों साइड हेडलाइट और पीछे की तरफ सर्कुलर टेल लाइट लगी है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फंक्शन पर ऑटो हेडलाइट शामिल है। लॉन्च पर बोलते हुए कंपनी के संस्थापक और सीईओ प्रीतेश महाजन ने कहा- 'लंबी और कठिन यात्रा के बाद, रेवैम्प को भारत का पहला ट्रांसफॉर्मेबल ईवी, आरएम बडी 25 लॉन्च करने पर गर्व है। इसमें इंसुलेटेड बॉक्स, कैरियर, सैडल बैग जैसी चीजों को 30 सेकंड से भी कम समय में जरूरत के मुताबिक स्वैप किया जा सकता है।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News