शुरू हुई बीएस6 फेज II Renault Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:26 AM (IST)

ऑटो डेस्क. सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से उत्सर्जन मानदंडों को लागू कर दिया था। अब Renault India ने बीएस6 फेज II मानदंडों वाली Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है। इन कारों की कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। कंपनी ने इन मॉडल्स के इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया है।
Renault Kiger
Renault Kiger में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन XTronic CVT या 5-स्पीड Easy-R AMT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है। इसमें 20.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस कार ने ग्लोबल NCAP में 4-स्टार एडल्ट सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। इसमें चार एयरबैग- फ्रंट और साइड के साथ प्री-टेंशनर, लोड-लिमिटर और सीटबेल्ट मिलता है।
Renault Triber
Renault Triber में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72 पीएस का पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस 7-सीटर एसयूवी में 625 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। इस कार को इसे ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।