वाहनों में बीएस5, बीएस6 मानक लागू करने की तारीखें 3 साल पहले करने का फैसला

Sunday, Nov 29, 2015 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने कार्बन प्रदूषण कम करने के लिए चौपहिया वाहनों में भारत-चरण 5 (बीएस5) 5 और बीएस6 प्रदूषण नियंत्रण मानकों को लागू करने की तारीखएं 3 साल पहले करने का फैसला किया है। अब इन्हें क्रमश पहली अप्रैल 2019 और और अप्रैल 2021 से लागू करने की तैयारी है।   

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन क्षेत्र में चौपहिया वाहनों में बीएस5 और बीएस6 मानदंडों के क्रियान्वयन के बारे में अधिसूचना का मसौदा जारी किया है। मंत्रालय ने उच्च स्तर के उत्सर्जन मानदंडों क्रियान्वयन की तारीखें पहले कर दी है।"

पहले पेश प्रस्तावित योजना के अनुसार बीएस5 नियमों को 1 अप्रैल, 2022 तथा बीएस6 को 1 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाना था। अब अब बीएस5 मानदंडों को 1 अप्रैल, 2019 तथा बीएस6 मानदंडों को 1 अप्रैल, 2021 से लागू करने का फैसला किया गया है।   

बयान में कहा गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय चाहता है कि पर्यावरण और जलवायु पर उत्सर्जन के नुकसानदेह प्रभाव को कम करने के लिए वह अग्रणी भूमिका निभाए।  

Advertising