इस दिन से बंद हो जाएंगी हार्ले-डेविडसन X440 के लिए बुकिंग विंडो

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 11:15 AM (IST)

ऑटो डेस्क: हार्ले-डेविडसन X440 के लिए ऑनलाइन बुकिंग विंडो 3 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी का कहना है कि उसे सबसे छोटी, सबसे किफायती हार्ले को "जबरदस्त प्रतिक्रिया" मिली है, और वह सितंबर में X440 का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। इसका उत्पादन राजस्थान में किया जाएगा।
Hero MotoCorp to close Harley-Davidson X440 online booking window on August  3 - BusinessToday

वहीं  X440 के लिए 1 सितंबर से टेस्ट ड्राइव शुरू करने वाली है। इसके अलावा अगली बार इसके लिए बुकिंग विंडो कब खोली जाएगी इसकी घोषणा अभी नहीं की है। इसके साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली बार इसकी कीमतें  बढ़ जाएंगी।

वर्तमान में, हार्ले X440 को शुरुआती कीमतों पर 2.29 लाख रुपये से शुरू होकर रेंज-टॉपिंग 'S' वेरिएंट के लिए 2.69 लाख रुपये तक पेश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News