हरे रंग की Jaguar XKR Coupe Sports कार में स्पॉट हुए बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ

Friday, Dec 30, 2022 - 10:57 AM (IST)

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जो लग्ज़री गाड़ियों का काफी शौक रखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि पापुलर अभिनेता जैकी श्रॉफ को भी कारों का काफी शौक है। अभिनेता को ज्यादातर Toyota Innova और Isuzu V-Cross जैसे रेगलुर मॉडल्स की सवार करते हुए ही देखा जाता है। लेकिन उनके गाड़ियों के शौक से जुड़ी दिलचस्प बात यह है कि वे भारत में Lotus Esprit Turbo के एकमात्र ओनर भी थे।


हाल ही में, मुंबई में अभिनेता अनिल कपूर के जन्मदिन की पार्टी में, जैकी श्रॉफ को हरे रंग की Jaguar XKR coupe  में देखा गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जैकी को किसी पब्लिक प्लेस पर लग्जरी गाड़ी में देखा गया हो। हालांकि इस कार को कंपनी ने एक दशक पहले बंद कर दिया था और इसे F-Type Coupe से रिप्लेस कर दिया गया था। जगुआर  XKR कूपे में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया है। औऱ इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 510 पीएस की पावर और 625 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Radhika

Advertising