लॉन्च से पहले बोलेरो नियो प्लस के वेरिएंट और इंजन डिटेल्स हुई लीक

Saturday, Jun 03, 2023 - 02:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra काफी समय से Bolero Neo Plus पर काम कर रही है। अभी तक इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन हाल ही में इसका एक दस्तावेज लीक हुआ है, जिससे कुछ टेक्नीकल डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने आई है।

दस्तावेज़ के अनुसार, बोलेरो नियो प्लस की लंबाई 4,400 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी, ऊंचाई 1,812 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,680 मिमी है। वाहन का सकल वजन 2,390 किलोग्राम है। एसयूवी को 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा 118 बीएचपी @ 4,000 आरपीएम के साथ संचालित किए जाने की संभावना है। 'इकोनॉमी मोड' में इंजन का आउटपुट घटाकर 94 बीएचपी कर दिया जाता है।

दस्तावेज़ में इसके अलग-अलग वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई है। इसे देख कहा जा सकता है कि यह सात एडिशन- में पेश की जाएगी। उम्मीद है कि Mahindra 9-सीटर संस्करण भी पेश कर सकती है।

 

Radhika

Advertising