GNCAP में बोलेरो नियो को मिली इतनी रेटिंग, जानें कितनी सेफ है ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

Wednesday, Apr 24, 2024 - 03:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा की पापुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो नियो ने हाल में ग्लोबल NCAP रेटिंग परीक्षण से गुज़री है। इस टेस्ट में इसका प्रदर्शन कुछ शानदार नहीं रहा। कार को वयस्क और बाल सुरक्षा दोनों के लिए 1-स्टार रेटिंग मिली है। जिस एसयूवी का परीक्षण किया गया वह स्टैंडर्ड तौर पर दो एयरबैग के साथ आती है।

ग्लोबल एनसीएपी में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 34 में से 20.26 अंक मिले हैं। चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 12.71 अंक हासिल किए। बोलेरो नियो के अलावा, ग्लोबल एनसीएपी ने मूल्यांकन के इस दौर में होंडा अमेज और किआ कैरेंस एमपीवी का भी परीक्षण किया है।

Radhika

Advertising