BMW का ग्राहकों को झटका, कंपनी ने अपनी इस SUV की कीमत में किया इजाफा

Thursday, Jan 18, 2024 - 01:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW X1 एसयूवी मई, 2023 में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसके एसड्राइव 18i M स्पोर्ट की कीमत में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एसड्राइव 18d M स्पोर्ट वेरिएंट अब 90,000 रुपये महंगी हो गया है। बढ़ोतरी के बाद इस गाड़ी की कीमत 49.50 लाख रुपये से शुरू होकर 52.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो गई है। यह कार भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज GLA को टक्कर देती है। 


सुविधाएं


इस गाड़ी में एक बड़ी किडनी ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर और शार्प दिखने वाली एडेप्टिव LED हेडलाइट्स, डैशबोर्ड पर सिंगल-पीस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दाईं ओर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाईं ओर 14.9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक्टिव फ्रंट-पंक्ति सीट्स, हरमन-कार्डन 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे सुविधाएं दी गई हैं।


पावरट्रेन


BMW X1 में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 134bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा डीजल इंजन 147bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क देता है। ये दोनों इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

Parminder Kaur

Advertising