24 मई को BMW अनवील करेगी 5-series सेडान और i5, अक्टूबर में शुरू होगी डिलीवरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 11:13 AM (IST)

ऑटो डेस्क: जर्मन की लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्लयू 24 मई को 5 सीरीज़ सेडान को और प्योर इलेक्ट्रिकआई 5 को भी अनवील करने वाली है। यह दोनो मॉडल अक्टूबर में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 5-सीरीज़ सेडान में स्लीक डिज़ाइन दिया जाएगा। इसके अलावा अपडेटेड फ्रंट फेसिका, रिवाइज्ड ग्रिल और हेडलैंप्स दिए जाएंगे। पावर के लिए इसमें प्लगइन हाइब्रिड, इंटरनल कंबंशन और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में पेश किया जा सकता है।
बता दें बीएमडब्ल्यू आई5 को eDrive 40 और M60xDrive में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें हाइवे असिस्टेंट का ऑप्शन दिया जाएगा, जो ड्राइवर को हैंड-फ्री ड्राइव का ऑरप्शन देती है। इसके अलावा इसे ओटीए साफ्टवेयर अपडेट भी दिया जा सकता है।