गलत साबित हुआ मान सरकार का ऐलान, BMW ने पंजाब में प्रोडक्शन प्लांट लगाने से किया इंकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 12:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में घोषणा की थी कि बीएमब्लयू पंजाब में अपना प्रोडक्शन प्लांट लगाने वाली है। सीएम ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर दी थी। लेकिन कंपनी ने सीएम के इस ऐलाव को गलत करार दिया है। कंपनी ने कहा कि उनका पंजाब में न्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की कोई प्लान नहीं है।

bmw: BMW Group India resumes local production at Chennai plant - The  Economic Times

बताते चलें कि सीएम ने बीते दिन यह ऐलान किया था कि कंपनी पंजाब में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली है,जहां पर ऑटो पार्टस के प्रोडक्शन का काम किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने कहा कि  फिलहाल उनका पंजाब में प्रोडक्शन प्लांट लगाने का कोई प्लान नही है। कंपनी द्वारा जारी इस बयान के बाद आप सरकार की काफी आलोचना हो रही है।

BMW agrees to set up auto parts manufacturing plant in Punjab | Cities News,The  Indian Express

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी चेन्नई में अपना प्रोडशन प्लांट स्थापित किया था। जिसके बाद अब कंपनी पंजाब में अपना दूसरा प्लांट लगाने वाली थी।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News