BMW ने रिकॉल की 90 हजार गाड़ियां, बड़ी वजह के चलते लिया कंपनी ने फैसला

Friday, May 05, 2023 - 01:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जर्मन की लग्ज़री वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू ने 90 हज़ार से ज़्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है। कंपनी ने यह फैसला एयरबैग में खराबी के कारण लिया है। इसी के साथ कंपनी ने कार मालिकों को इन गाड़ियों को तब तक ड्राइव न करने की सलाह दी है, जबतक रिप्लेस नहीं किया जाता। बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों को दुनिया की सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके सभी मॉडल्स को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग भी मिली है।

आपको बता दें कि BMW 3(E46)  के साथ M3, 2000 से 2003 तक की 5 सीरीज़(E39) के साथ M5 और 2000 से 2004 तक की X5s(E53) मॉडल्स हैं, जिन्हें रिकॉल किया गया है।

Radhika

Advertising