BMW ने खराब एयरबैग के कारण वापस मंगवाईं 3,60,000 कारें

Thursday, Apr 18, 2019 - 11:27 PM (IST)

शंघाईः खराब टकाटा एअरबैग के कारण जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने चीन में 3,60,000 वाहनों को वापस मंगवा लिया है। दुनिया भर में 2013 के बाद टकाटा एयरबैग में खराबी के साथ जुड़े हादसों में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा है कि यह रिकाल बीएमडब्ल्यू द्धारा 2000 से 2018 के बीच लगभग 2,73,000 मॉडल की कारें, जिनमे से कुछ और मॉडलों के साथ आईएक्स की कारों को प्रभावित करेगी। इनमें से चीनी निर्माता ब्रिलियंट ऑटोमोटिव और 87,000 से अधिक निर्यात हुई बीएमडब्ल्यू कारें भी शामिल हैं।

एजेंसी ने मंगलवार को देर रात आपनी वेबसाईट पर पोस्ट किए गए ब्यान में कहा कि खराबी के कारण यात्रियों को इनको हटाने के लिए नए एयरबैग की जरुरत पड़ सकती है। इसमें बीएमडब्ल्यू द्वारा लगाए एयरबैग के कारण होने वाली किसी भी विशेष दुर्घटना का जिक्र नहीं किया गया था। नोटिस में कहा गया है कि खराब हिस्सों को मुफ्त में बदला जाएगा।

होंडा ने भी वापस मंगवाई 3669 अकॉर्ड 

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने ड्राइवर के लिए दिए गए एयरबैग बदलने के लिए 3,669 होंडा अकॉर्ड कारें वापस मंगाई हैं। कंपनी ने बताया कि वर्ष 2003 से 2006 के दौरान बनी इन कारों में टकाटा कंपनी का एयरबैग लगाया गया है। एयरबैग में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद वैश्विक स्तर पर उन्हें बदलने का अभियान चलाया गया है।

भारत में ऐसी 3,669 होंडा अकॉडर् कारों के एयरबैग बदले जाएंगे। इन कारों के एयरबैग होंडा के डीलरों के पास 18 अप्रैल से बदले जायेंगे। इसके लिए कंपनी सीधे ग्राहकों से संपर्क करेगी। ग्राहक खुद भी एचसीआईएल की वेबसाइट पर अपनी कार का वीइकल आइडेंटीफिकेशन नंबर डालकर यह जान सकते हैं कि उसमें एयरबैग बदलने की जरूरत है या नहीं।

Pardeep

Advertising