BMW Motorrad ने लॉन्च की R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल, 31.50 लाख रुपए है इस बाइक की कीमत

Thursday, Mar 23, 2023 - 03:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW Motorrad ने भारत में R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल लॉन्च कर दी है। इस बाइक को 31.50 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। यह क्रूजर बाइक 3 अलग-अलग वेरिएंट्स- R18, R18 क्लासिक और R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल मे उपलब्ध होगी। फीचर्स के तौर पर इसमें विंडशील्ड, विंड डिफ्लेक्टर्स, एक पिलियन सीट, कास्ट अलॉय व्हील्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार-माउंटेड फेयरिंग दिया गया है।

R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को पॉवर देने के लिए एयर/ऑयल-कूल्ड 1,802cc 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 90 बीएचपी की पावर पर 4,750 आरपीएम और 158 एनएम पर 3,000 आरपीएम जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे  6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो वैकल्पिक रिवर्स गियर के साथ आता है।

बाइक में तीन राइडिंग मोड्स -रेन, रोल और रॉक भी दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड और अनुकूली एलईडी हेडलाइट को शामिल किया गया है।

 

Radhika

Advertising