19 अक्तूबर को लांच होगी BMW 3-सीरीज ग्रान टूरिस्मो फेसलिफ्ट

Wednesday, Oct 12, 2016 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः त्यौहारों के सीजन को देखते हुए बीएमडब्ल्यू लग्जरी सेडान 3-सीरीज ग्रान टूरिस्मो (जीटी) का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने जा रही है। इसे 19 अक्तूबर को लांच किया जाएगा। इस कार के आगे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स और बम्पर को थोड़ा शार्प रखा गया है, पीछे की तरफ ध्यान दें तो इसका बम्पर नया है और इस पर क्रोम पट्टी भी दी गई है, साथ ही अहम बदलाव इसकी टेल लैंप्स में नजर आएंगे।

कार के इंस्ट्रूमेंट पैनल पर वुडन फिनिश दी गई है लेकिन डैशबोर्ड पहले जैसा ही है, साथ ही एसी वेंट्स पर भी क्रोम का इस्तेमाल हुआ है जो केबिन को प्रीमियम बनाते हैं। इंजन की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज जीटी में 2.0 लीटर का 4-सिलैंडर इंजन लगा है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट है। वैसे बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज जीटी में कुल 18 इंजन, गियर ट्रांसमिशन और ड्राइव कंफिग्रेशन के विकल्प मौजूद हैं। 

Advertising