थार प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सितंबर के अंत में आ रही है नई दमदार SUV, जानिए इसके एडवांस फीचर्स
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 07:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय बाजार में युवाओं की पसंदीदा ऑफ-रोड SUV महिंद्रा थार (3-डोर) जल्द ही एक बार फिर नए रूप और नए फीचर्स के साथ लौटने वाली है। कंपनी सितंबर 2025 के अंत तक इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई महिंद्रा थार में बड़े डिस्प्ले, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत कई नई तकनीकें और स्टाइलिश डिजाइन अपडेट देखने को मिलेंगे, जो इस लोकप्रिय SUV के फैंस के लिए खुशखबरी साबित होंगे।
एडवांस फीचर्स
नई महिंद्रा थार 2025 के इंटीरियर में काफी सुधार किए गए हैं। इसमें नया बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके अलावा थार रॉक्स से प्रेरित कई फीचर्स भी नई थार में शामिल होंगे, जैसे 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, रियर डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)।
डबल-स्टैक्ड स्लैट्स ग्रिल
2025 महिंद्रा थार का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी हद तक थार रॉक्स से प्रेरित होगा। इसमें नया डबल-स्टैक्ड स्लैट्स ग्रिल, अपडेटेड बंपर और नए डिजाइन वाले LED हेडलैंप्स होंगे। इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड टेललैंप और नया रियर बंपर भी शामिल है। कंपनी कुछ नई एक्सटीरियर कलर स्कीम भी पेश कर सकती है। फिलहाल थार 5 रंगों में उपलब्ध है: डीप ग्रे, रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, डेजर्ट फ्यूरी, डीप फॉरेस्ट और स्टील्थ ब्लैक।
इंजन विकल्प
नई महिंद्रा थार में इंजन की दृष्टि से कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। खरीदारों के पास तीन इंजन विकल्प उपलब्ध रहेंगे: 152 बीएचपी वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 119 बीएचपी वाला 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 130 बीएचपी वाला 2.2 लीटर टर्बो डीजल। ट्रांसमिशन भी मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। यह SUV रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी।