बहुत जल्द मेट्रो शहरों में भी लॉन्च होने जा रहा बजाज का ई-स्कूटर चेतक

Thursday, Jan 06, 2022 - 01:36 PM (IST)

ऑटो  डेस्क : बजाज ऑटो धीरे-धीरे इंडियन मार्केट में अपने ई- स्कूटर चेतक की पहुंच बढ़ा रहा है। जबकि स्कूटर इंडियन मार्केट में पुणे और बेंगलुरु शहरों में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा हाल ही में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सूची जारी की है, जो यह संकेत देती है कि इस स्कूटर की ऑफिशियल बहुत जल्द मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस ई-स्कूटर को केवल कंपनी के 2 आउटलेट्स- केटीएम अंधेरी और केटीएम वसई पर ही अवेलेबल करवाया जाएगा।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल दो वेरिएंट्स अर्बन और प्रीमियम में ही अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट्स में 3.8kW मोटर शामिल की गई है,जोकि नॉन-रिमूवेबल 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक से संचालित होती है। इसकी टॉप स्पीडको लेकर कंपनी यह दावा करती है कि यह 70 किमी प्रति घंटे की है। इसी के साथ कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि कंपनी का प्लान 2022 तक 22 नए भारतीय शहरों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने का है। अनुमान है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ने का प्लान भी बना रही है।

 

Piyush Sharma

Advertising