भारत में Bajaj Auto ने डोमिनार रेंज की कीमतों में की बढ़ोतरी

Saturday, Feb 12, 2022 - 12:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Bajaj Auto की इंडियन मार्केट में मौजूद Dominar 250 और Dominar 400 मोटरसाइकिलों की कीमतों के बढ़ा दिया है। यानि अब आपको Dominar 250 और Dominar 400 की खरीदारी करने पर पहले से ज़्यादा रकम अदा करनी होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने Dominar 250 के कुल मूल्य में 5,000 रूपए और Dominar 400 की कीमत में 4,500 रूपए तक बढ़ोतरी की है। मूल्य वृद्धि के बाद, डोमिनार 250 की कीमत 1.64 लाख रुपए है, और डोमिनार 400 की कीमत 2.17 लाख रुपए की हो गई है।

बात करें इन इंजन की तो डोमिनार 400 में 373.3cc DOHC FI इंजन दिया गया है जो 40 PS की पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है और इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।  इसके अलावा इस स्पोर्ट्स टूरर को 2 कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

bajaj ऑटो का फ्यूचर प्लान-

इसके अलावा बात करें बजाजा ऑटो के फ्यूचर प्लान की तो कंपनी अपने ईवी प्रोडक्शन को बढ़ाने का प्लान  बना रही है। जिसके चलते बजाज द्वारा पहले घोषणा की गई है कि कंपनी पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट के लिए 300 करोड़ रूपए की इंवेस्टमेंट करेगी। जहां पर प्रति वर्ष 500,00 ईवी के प्रोडक्शन किया जाएगा। 

 

Akash sikarwar

Advertising