ऑडी ने स्टार्ट की नई Q3 के लिए बुकिंग्स,जाने कितना होगा टोकन अमाउंट

Thursday, Aug 11, 2022 - 01:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जर्मन कार निर्माता ऑडी ने भारत में नई Audi Q3 के लिए बुकिंग्स शुरु कर दी है। कंपनी द्वारा इसके लिए 2 लाख रुपए के टोकन अमाउंट रखा गया है। ग्राहक इस कार की  बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से या my Audi Connect App के जरिए करवा सकते हैं। वही इसकी बुकिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि पहले 500 ग्राहकों द्वारा कुछ लाभ- Extended warranty और Comprehensive  service package का फायदा भी उठाया जा सकता है।

बता दे कि  कंपनी ने फिलहाल इस कार के लिए बुकिंग्स स्टार्ट कर दी हैं ,जबकि इसकी डिलीवरी साल के अंत तक शुरू की जाएगी। नई ऑडी Q3 को 2 वेरिएंट्स- प्रीमियन प्लस और टेक्नॉलाजी में पेश किया जाएगा। यह दोनो वेरिएंट्स में 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो नई ऑडी क्यू3  के प्रीमियम प्लस वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील्स, LED लाइट्स, सनरूफ, लेदर फिनिश वाली पावर्ड फ्रंट सीट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया गया है। वही अगर उच्च वेरिएंट टेक्नालाजी वेरिएंट - एमएमआई नेविगेशन सिस्टम, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वर्चुअल कॉकपिट प्लस, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा।

Akash sikarwar

Advertising