ऑडी इंडिया ने साल की पहली तिमाही में सेल की 1,950 कारें, दर्ज की 126% की ग्रोथ

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 01:56 PM (IST)

ऑटो डेस्क. ऑडी इंडिया के लिए इस साल की शुरुआत बेहद शानदार रही है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कुल 1,950 कारों की बिक्री की है, जिसके चलते 126% की ग्रोथ दर्ज की गई है। पिछले साल इस अवधि में 862 कारें सेल हुईं थी। पिछले छह वर्षों में पहली तिमाही में सबसे मजबूत बिक्री हुई है।

PunjabKesari
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा- 'हमने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2023 की पहली तिमाही में 126 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी देखी है। हमारे उत्पाद लाइन-अप में 16 मॉडल हैं और वर्तमान में हमारे पास सबसे मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो है जो हमारी कुल बिक्री (2023, पहली तिमाही में) का 60 प्रतिशत से ज्यादा योगदान देता है। नई लॉन्च हुई ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की देश भर में जबरदस्त मांग है। हम बढ़ोतरी के रास्ते पर हैं और वर्ष 2023 तक तेज प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।'

PunjabKesari
ऑडी इंडिया के लाइन-अप में ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी ई -ट्रॉन 50, ऑडी एट्रॉन 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News