2024 तक दस्तक दे सकती है Audi A8 EV, BMW i7 और Mercedes-Benz EQS को देगी टक्कर

Sunday, Apr 23, 2023 - 01:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. वाहन निर्माता कंपनी Audi अपनी इलेक्ट्रिक कार A8 को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस कार को साल 2024 तक पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऑडी का दमदार मॉडल होगा। कंपनी के पास पहले भी कई इलेक्ट्रिक मॉडल हैं, लेकिन Audi A8 EV दमदार प्रोडक्ट में से एक है।


बता दें Audi A8 EV पीपीई प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर पोर्श और ऑडी की कुछ कारें बेस्ड है। यह ऑडी ग्रैंड स्फीयर कॉन्सेप्ट व्हीकल पर भी बेस्ड है जिसे 2021 में पेश किया गया था। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक कार 120 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो एक बार फुल चार्ज में 750 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।


Audi Grandsphere कॉन्सेप्ट में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो 710 hp की पावर और लगभग 960 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं ये ऑडी ए8 ईवी में आएगी, तो भी सबसे दमदार रेंज के साथ आएगी। वर्तमान में Audi RS e-tron GT की है, जो 637 hp प्रदान करती है।


मुकाबला


Audi A8 EV का मुकाबला BMW i7 और Mercedes-Benz EQS से होगा। 

Parminder Kaur

Advertising