ओला के बाद अब एथर, टीवीएस और हीरो भी ईवी चार्जर के लिए वसूले गए पैसे ग्राहकों को करेंगी वापस

Thursday, May 04, 2023 - 04:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Ather Energy, Ola Electric, TVS Motor और Hero MotoCorp इन दिनों ग्राहकों से वसूले गए ईवी चार्जर के पैसे के मामले को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। ओला के बाद अब एथर, टीवीएस और हीरो ने भी ग्राहकों के ईवी चार्जर के लिए वसूले गए पैसे वापस करने पर सहमति जताई है। यह फैसला ईवी निर्माताओं ने भारती उद्योग मंत्रालय की सख्ती के बाद लिया है। केंद्र ने FAME II (फेम II) योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को दिए जाने वाली इंसेंटिव राशि को भी रोक दिया है। ग्राहकों को रिफंड की जाने वाली राशि के लगभग 300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ग्राहकों को पैसा वापस करने के बाद ईवी निर्माता सरकार द्वारा प्रस्तावित फेम II इंसेंटिव को पाने के फिर से पात्र हो जाएंगे। 


रिपोर्ट्स के अनुसार, एथर एनर्जी ने ये भी पुष्टि की है कि वे इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद के दौरान होम चार्जर के लिए वसूले गए पैसे भी वापस करेगी। एथर एनर्जी  95,000 ग्राहकों को लगभग 140 करोड़ रुपये वापस करेगी। वहीं हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर लगभग 90,000 ग्राहकों को लगभग 18 करोड़ रुपये लौटाएंगे। 

Parminder Kaur

Advertising