नए बैटरी पैक वाले वेरिएंट पर काम कर रही है एथर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 06:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एथर एनर्जी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर काम कर रही है। हाल ही में इसके लिए दस्तावेज सामने आए हैं, जिसके अनुसार एनर्जी 450S के लिए नया वेरिएंट 'HR' हो सकता है। रिपोर्टस के अनुसार यह हाई-रेंज स्कूटर का एक एंट्री लेवल स्कूटर हो सकता है।
नए स्कूटर से कंपनी को उम्मीद है कि सिंगल चार्ज पर इससे 156 किमी की रेंज मिल सकती है, जबकि इसकी वास्तविक रेंज 110 किमी हो सकती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80kmph की हो सकती है। फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिल सकता है।