Ather Energy के लिए बेहद शानदार रहा नवंबर, कंपनी ने सेल किए 7,234 यूनिट्स

Friday, Dec 02, 2022 - 11:55 AM (IST)

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy के लिए नवंबर महीना बेहद शानदार रहा। कंपनी ने नवंबर में कुल 7,234 यूनिट्स सेल की। पिछले साल इसी महीने की तुलना में 260 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नवंबर में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी होसुर में दूसरे मैन्युफेक्चरिंग प्लांट को खोलने के बाद आई है। इसने Ather Energy की उत्पादन क्षमता को सालाना 420,000 यूनिट्स तक बढ़ाने में मदद की है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि सलेम, द्वारका, गुरुग्राम, हासन, पटना, बेंगलुरु, जामनगर और तूतीकोरिन में आउटलेट्स के उद्घाटन के साथ विस्तारित खुदरा उपस्थिति ने पिछले महीने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज करने में मदद की है। 


पिछले महीने में बिक्री में बढ़ोतरी के बारे में बात करते हुए एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने कहा- 'नवंबर ने फेस्टिव सीजन के बाद बिक्री में गिरावट की वार्षिक प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया। यह एक सीजनल ट्रेंड है और अंतर्निहित मांग का प्रतिबिंब नहीं है। हमने अपनी बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है और उम्मीद करते हैं कि इंडस्ट्री जनवरी 2023 में दोबारा ऊपर आएगा और विकास की गति को जारी रखेगा। एक मजबूत उपभोक्ता मांग की उम्मीद में हमने हाल ही में होसुर में अपनी दूसरा मैन्युफेक्चरिंग प्लांट खोला है और हमें विश्वास है कि यह सुविधा हमारे विकास के अगले चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।'


रवनीत सिंह फोकेला ने आगे कहा- 'एथर ने नवंबर में 9 रिटेल आउटलेट जोड़े हैं और इस समय 73 एक्सपीरियंस सेंटर के साथ देश भर के 59 शहरों में मौजूद है। एथर 450X भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में ब्रांड का एक प्रमुख उत्पाद है। जहां यह ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देता है।'


बता दें एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को आसान बनाने के लिए फाइनेंसिंग की भी सुविधा दे रही है। इस पर कंपनी ने कहा- 'ईवी अपनाने की यात्रा के अगले चरण तक पहुंचने की हमारे कोशिश में, हमने ग्राहकों को ईवी फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने के लिए आईडीएफसी बैंक के साथ भागीदारी की है। इस ईवी फाइनेंस योजना के तहत ग्राहक हर महीने 3,456 रुपये की किश्त में एथर 450एक्स को खरीद सकते हैं।

Parminder Kaur

Advertising