4.8 करोड़ की कीमत पर लॉन्च हुई Aston Martin DB12

Friday, May 26, 2023 - 02:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Aston Martin DB12 को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 4.8 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया की पहली सुपर टूरर कार है। एस्टन मार्टिन 2023 में 110वां बर्थडे और डीबी नेमप्लेट की 75वीं एनिवर्सरी मना रही है। इसकी बुकिंग जून की शुरुआत में शुरू होगी और डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

पावरट्रेन

Aston Martin DB12 में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है, जो 680hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी केवल 3.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 325kph है। 


एक्सीटियर और इंटीरियर

Aston Martin DB12 के फ्रंट में बड़ा ग्रिल, हेडलाइट्स, रिवर्क्ड स्प्लिटर बड़े और चौड़े व्हील- आगे की तरफ 6mm और पीछे की तरफ 22mm दिए गए हैं। वहीं इसका केबिन बेहद शानदार है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और कई कनेक्टिविटी फंक्शन दिए गए हैं।

Parminder Kaur

Advertising