कल भारतीय बाजार में दस्तक देगी Aston Martin DB12
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 12:42 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Aston Martin DB12 कल यानि 29 सितंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। इसकी डिलीवरी 2023 के आखिरी कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। इस कार में बड़ी ग्रिल, आक्रामक नोज, नए स्वेप्ट-बैक हेडलैंप और नए थ्री-पीस LED DRLs दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
Aston Martin DB12 में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 इंजन दिया जा सकता है, जो 680hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। यह गाड़ी केवल 3.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकेगी। इसकी टॉप स्पीड 325kph बताई जा रही है।
फीचर्स
Aston Martin DB12 में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑनबोर्ड 4 जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।