असम के मुख्यमंत्री ने 35,770 छात्राओं को स्कूटर किए गिफ्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 04:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: गुरूवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने एक कॉलेज की छात्राओं को स्कूटर बांटे हैं। यह स्कूटर प्रज्ञान भारती योजना के तहत उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को कार्यक्रम में डिस्ट्रीब्यूट किए गए हैं। इस योजना में 35770 छात्रों को दिए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं या नहीं। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि छात्रों के अच्छे शैक्षणिक प्रदर्शन के सम्मान में दी गई स्कूटी उन्हें भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।" बता दें कि असम सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 35,770 छात्रों को स्कूटर बांटने का प्लान बनाया था। इसमें 30,203 छात्राओं ने फसर्ट डिवीज़न हासिल की है।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News