100 Km प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी मर्सिडीज की यह कार

Thursday, Sep 03, 2015 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने AMG सीरीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल और मात्र चार सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकडने वाली कार एएमजी सी-63एस को आज भारतीय बाजार में लांच किया है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपए है। 

 
कंपनी ने कहा कि सी सीरीज की यह अत्याधुनिक रियर-व्हील स्पोटर्स कार इस साल की ‘वल्र्ड कार ऑफ द ईयर’ है और इसमें एएमजी डायनेमिक सेलेक्ट जैसे फीचर दिये गये हैं। वी 8 टुर्बो 4.0 लीटर इंजन वाली यह कार महज चार सेंकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकडने में सक्षम है और यह पिछले संस्करण की तुलना में 32 प्रतिशत किफायती ईंधन खपत वाली है।  
 
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी इबरहर्ड केर्न ने कहा, ‘‘सी 63 एएमजी एक शानदार स्पोटर्स कार है और इसकी नई पीढ़ी एएमजी सी-63सी के लांच होने के बाद भारत में कंपनी की जड़ें और मजबूत होगी। मुझे यकीन है कि यह नयी कार हमारे उपभोक्ताओं को और रोमांचक अनुभव देगी।’’ 
Advertising