इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में शानदार बाइक

Sunday, Feb 01, 2015 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः यूएस की प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी जबरदस्त बाइक भारत में लांच की है। कंपनी इसे रोड़मास्टर नाम से लेकर आई है। इंडियन मोटरसाइकिल रोड़मास्टर को यहां 37 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा है।

इंडियन मोटरसाइकिल रोड़मास्टर एक भारी भरकम बाइक है जिसका वजन 421 किलोग्राम है। कंपनी ने इसमें थंडर स्ट्रॉक 111 इंजन दिया है जो 138.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दिखने में आकर्षक इस बाइक में 3 हेड लाइड्स, लेदर सीट, वींड शील्ड, फुल बॉडी फ्रेम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस बाइक में दिए गए सेडलबैग्स और ट्रंक में 140 लीटर की क्षमता वाला स्पेस दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को ब्लैक, रेड एंड रेड आइवरी क्रीम (डयूल टोन) रंगों में उतारा है। भारत में यह बाइक हार्ले डेविडसन, ट्रायंफ और दुकाती की बाइक्स को टक्कर देने वाली है।

Advertising