Pics: खरीदना चाहेंगे मारुति स्विफ्ट का नया अवतार

Wednesday, Jan 28, 2015 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर कार मारूति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन स्विफ्ट विंडसॉन्ग नाम से लांच किया है। कंपनी ने इसे लोनावाला में चलने वाले विंडसॉन्ग म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान डिस्पले किया था लेकिन अब इसे ऑफिशियल तौर पर लांच कर दिया गया है।

मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग एक ऐसा लिमिटेड एडिशन है जो शानदार सेफ्टी और म्यूजिक फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे दोनों पैट्रोल और डीजल मॉडल में उतारा है। दोनों मॉडल्स में समान फीचर दिए गए हैं और एक जैसी ही ग्राफिक्स दी गई है जिसके चलते ये दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं।

मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग वीएक्सआई - 514973 रुपए तथा मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग वीडीआई - 610246 रुपए।

मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग में स्पेशल फीचर्स तौर पर रिवर्स पार्किग सेंसर, रीयर अपर रूफ स्पॉइलर, इलूमिनिशल के साथ डोर सिल ग्रार्ड, एंबेंट इंटिरियर लाइटनिंग, सोनी टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटुथ, एक्सटरनल एमआई, यूएसबी क नेक्टिविटी, डिजायनर ग्रूवी म्यूजिक थीम आधारित ग्राफिक्स, ट्रेंडी सीट, डिजायर फलोर मेट्स आदि दिए गए हैं।

मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग पावर और माइलेज:- मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग वीएक्सआई में 1.2 लीटर के-सीरीज वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। यह 74 बीएचपी का पावार तथा 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करत है। इसका माइलेज 20.4 किलोमीटर प्रतिभ्लीटर है। जबकि मारूति स्विफ्ट विंडासॉन्ग वीडीआई में 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन लगा है जो 83.2 बीएचपी पावर तथा 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 25.2 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

Advertising