बजाज जल्द लांच करेगा 5 नई पल्सर बाइक

Sunday, Jan 25, 2015 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्लीः बाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बजाज कंपनी जल्द ही 400 सीसी इंजन वाली 4 और पल्सर बाइक लांच करेगी।
 
बजाज ऑटो के बिजनेस डवलपमेंट एंड एश्यारेंस के अध्यक्ष एस रविकुमार के अनुसार अगले 6 महीनों में हर माह 1 नई बाइक लांच की जाएगी। हालांकि रविकुमार ने पल्सर श्रेणी की केवल 400 सीसी बाइक का ही खुलासा किया है। इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपए से 1.80 लाख रुपए के बीच होगी। बजाज पल्सर 400 एसएस नाम से लांच होने वाली यह बजाज की सबसे बड़े इंजन वाली मोटरसाइकिल होगी। 
 
बजाज पल्सर की नई रेंज में सबसे छोटे इंजन वाली बाइक होगी बजाज पल्सर 150/160 एनएस। 150 सीसी से 160 सीसी इंजन के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत 65 से 70 हजार रुपए के बीच होगी।
 
बजाज पल्सर की 400 सीसी इंजन वाली बाइक में एक और वेरिएंट आ सकता है जिसका नाम बजाज पल्सर सीएस 400 होगा। इस बाइक की कीमत भी 1.60 से 1.80 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा बजाज ऑटो की चौथी पल्सर बाइक बजाज पल्सर 200 एसएस के नाम से लांच की जा सकती है। इस बाइक की कीमत 1 से 1.30 लाख रूपए तक के बीच रखी जा सकती है। पल्सर रेंज की 5वी बाइक बजाज पल्सर 180सीसी का अपग्रेड वर्जन होगी। हालांकि इसकी कीमत 70 से 75 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
 
रविकुमार के अनुसार बजाज पल्सर बाइक के अलावा कंपनी 2 नई बाइक 100 सीसी इंजन के साथ पेश करेगा। इसमें बजाज प्लेटिना 100 सीसी और बजाज डिस्कवर 100 सीसी बाइक शामिल है। अपनी तरह की ये नई बाइक्स ऐसे उपभोक्ताओं के लिए होगी जो अपनी निवेश का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की सोच रखते हैं। 
Advertising