मनरेगा मजदूर ने एशियन गेम्स में हासिल किया कांस्य पदक, आनंद महिंद्रा ने खुश होकर दिया ये खास ऑफर

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 01:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। आनंद महिंद्रा जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ देश की प्रतिभाओं को भी सराहते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मनेरगा की मजदूरी से एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले राम बाबू को खास तोहफा दिया है। 

PunjabKesari
बता दें उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले राम बाबू ने एशियन गेम्स में 35 किमी की दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया है। एशियन गेम्स में पदक जीतने के बाद आनंद महिंद्रा ने राम बाबू को कंपनी का कोई भी ट्रैक्टर या पिकअप चुनने का ऑफर दिया है। आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर कहा है कि उन्हें रामबाबू का कॉन्टैक्ट नंबर मुहैया कराया जाए ताकि वह उनके परिवार की मदद कर सके।

जानकारी के लिए बता दें राम बाबू के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बहनें हैं। परिवार की आय बेहद कम है क्योंकि रामबाबू परिवार में अकेले कमाने वाले हैं। लेकिन खेल के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ। राम बाबू ने अपने घर का खर्च चलाने के लिए कई प्रकार की नौकरियां की हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए वेटर के रूप में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के दौरान मनरेगा मजदूर के तौर पर भी काम किया।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News