बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने खरीदी मर्सिडीज बेंज AMG G63, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरे

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 11:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Mercedes की गाड़ियां भारतीय बाज़ार में काफी पसंद की जाती हैं। जिसे आम आदमियों से लेकर जानी-मानी हस्तियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। सेलेब्स की सूची में हार्दिक पांड्या, सुनील शेट्टी, जान्हवी कपूर, रोहित शेट्टी, दुलारे सलमान, मलयालम अभिनेता, निर्देशक और निर्माता पृथ्वीराज, शिल्पा शेट्टी, अंबानी परिवार और सूची शामिल हैं। अब इस लिस्ट में मशहूर अदाकारा अमृता अरोड़ा का नाम भी जुड़ गया है। अभिनेत्री ने मुंबई में एएमजी परफॉर्मेंस सेंटर से एमराल्ड ग्रीन मैटेलिक के शेड में तैयार अपनी जी-वैगन की डिलीवरी ली है।

PunjabKesari

मर्सिडीज बेंज एएमजी परफॉर्मेंस सेंटर, मुंबई के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने एसयूवी की डिलीवरी की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में उन्होने लिखा कि है, "हम बेहद प्रतिभाशाली @amuaroraofficial और @shaklad को एकदम नया AMG G63 देने के लिए बहुत उत्साहित हैं! यह शानदार मशीन विलासिता और शक्ति के शिखर का प्रतिनिधित्व करती है, और हमें इसकी यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। AMG G63 सिर्फ एक कार नहीं है, यह एक स्टेटमेंट है! बधाई हो, और सवारी का आनंद लें!"

PunjabKesari

अभिनेत्री ने डिलीवरी के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं। वे अपनी इस नई कार के साथ पोज़ देती भी नज़र आई हैं। इस दौरान उनके पति और बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे। अभिनेत्री ने AMG G63 का सबसे महंगा एडिशन चुना है। इस SUV में बिटुरबो V8 इंजन दिया है  जो 585 PS की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 9-स्पीड टिपट्रोनिक स्वचालित गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika