Honda Amaze को मिलेगा नया अपडेट, ADAS सेफ्टी फीचर से हो सकती है लैस

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Cars India इन दिनों अपकमिंग कार Elevate को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह गाड़ी 6 जून को डेब्यू करने वाली है। इसके अलावा होंडा अमेज को भी नया अपडेट मिलने वाला है। कंपनी नई 2024 Honda Amaze लेकर आने वाली है। कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में एडास सेफ्टी फीचर ऑफर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesari
2024 Honda Amaze की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। लेकिन इसके डिजाइन, इंटीरियर और अंडरपिनिंग के मामले में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया मॉडल मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर बनाया जाएगा। यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर Honda Elevate SUV बन रहा है।


फीचर्स

PunjabKesari
नई 2024 होंडा अमेज में एक नया इंटीरियर लेआउट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, एडास, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 


इंजन

PunjabKesari
नई 2024 होंडा अमेज में समान 1.2L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 90bhp की मैक्सिमम पावर और 110Nm की पीक टार्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर किया जा सकता है। इसमें नई 2024 होंडा अमेज में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News