चीनी मार्केट में भी मौजूद है मारूति जिम्नी की कॉपी, इस नाम से जानी जाती है

Wednesday, Feb 15, 2023 - 06:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क: चीनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मारुति सुज़ुकी जिम्नी की तरह  दिखने वाला एक मॉडल मौजूद है, जिसे बाओजुन येप के नाम से जाना जाता है। बता दें कि SAIC के स्वामित्व वाली चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता बाओजुन ने Suzuki Jimny या Suzuki Hustler की नकल की है, जो Jimny पर ही बेस्ड है। 

बात पावरट्रेन की तो जिम्नी और बाओजुन येप में काफी अंतर है। बाओजुन येप एक इलेक्ट्रिक कार है,जिससे फुल चार्ज पर इससे 303 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है। वहीं मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। बाओजन येप सुजुकी हसलर कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती दिखती है, जिसे ब्रांड द्वारा 2019 में शोकेस किया गया था।

ऐसा पहली बार नही हुआ कि चीनी निर्माता ने भारतीय बाज़ार में मौजूद एडिशन की कॉपी कर मार्केट में पेश किया है। चीनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मोटरसाइकिल के डिजाइन की नकल भी करता है और उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में सस्ते दाम में बेचता है। इनमें केटीएम ड्यूक, यामाहा आर3, कावासाकी निन्जा और कई एडिशन शामिल हैं।

<>

 

Radhika

Advertising