5th gen. Honda City पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 01:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda cars India 5th जेनरेशन सिटी पर 73000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक इनका फायदा 10000 रुपए के कैश डिस्काउंट और 10,946 रुपए की फ्री-ऑफ-कॉस्ट के रुप में उठा सकते हैं। वहीं ग्राहक 5000 रुपए का लॉयलटी बोनस और 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। सिटी पर 8000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वही आप 10000 रुपए का कार एक्सचेंज बोनस भी हासिल कर सकते हैं।
होंडा सिटी 4 वेरिएंट्स में अवेलेबल है। इसकी कीमत 11.57 लाख से लेकर 16.05 लाख तक जाती है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, सियाज़, वर्टस और स्कोडा स्लाविया से है।