2024 की पहली छिमाही तक लॉन्च हो सकती है 5-डोर महिंद्रा थार

Thursday, Nov 17, 2022 - 04:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा ने हाल ही में ऐलान किया था कि कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स के प्रोडक्शन को बढा रही है। इसके अलावा कंपनी कई नए मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है।   इन नए लॉन्च होने वाले मॉडल्स की लिस्ट में 5-डोर थार का नाम सबसे पहले आता है। अनुमान है कि थार को पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा और इसे  2024 की पहली छिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

 
अभी कंपनी ने इस 5-डोर थार को लेकर कोई जानकारी शेयर नही की है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे नई Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर डिज़ाइन पर डेवलप किया जाएगा। बात डायमेंमशमंस की करें तो इसमें कुछ ज़्यादा बदलाव नही किए जाएंगे। लेकिन मौजूदा मॉडल के मुकाबले लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। इसे 6 या 7 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।

फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है 5-डोर थार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स से लैस होगी। पावर के लिए इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। 

<>

Radhika

Advertising