भारत में एंट्री के लिए तैयार है 5-door Mahindra Thar, बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 01:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: 5-door Mahindra Thar भारतीय बाज़ार में एंट्री के लिए तैयार है। फिलहाल इसकी लॉन्च के लिए लोग काफी बेसब्र हैं। इस बीच बेंगलुरु की सड़कों पर अपकमिंग Thar को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इसे मार्केट में साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी मौजूदा 3-डोर थार की तुलना में काफी प्रीमियम होगी। इसके अलावा इसमे कई सारी नई सुविधाएं भी मिलने वाली हैं।
अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार बाक्सी डिज़ाइन के साथ आएगी। इसमें वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, राइंड शेप हेडलाइट्स, रेक्टैंगुलर टेललैंप्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील और मस्कुलर बंपर समेत काफी कुछ मिलने वाला है।
पावर के लिए नई थार में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेग। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत जिम्नी से ज़्यादा होने की उम्मीद है।