33% के इजाफे के साथ वोल्वो के लिए शानदार रही 2023 की पहली छिमाही
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:44 AM (IST)

ऑटो डेस्क : वोल्वो कार इंडिया ने 2023 के पहले 6 महीनों में हुई सेल के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 33% की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा 1,089 कारों की रिटेल सेल हुई है। वही वोल्वो XC60 की सेल में 35% की वृद्धि दर्ज की गई है। लोकली असेंबल XC40 रिचार्ज की 289 इकाइयों की डिलीवरी हुई, जिससे कुल बिक्री में 27 प्रतिशत का योगदान हुआ।
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक, ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “पहली छमाही बेहद सफल रही है, जिसमें XC40 रिचार्ज की बिक्री मात्रा का 27 प्रतिशत हिस्सा है। 33% की प्रभावशाली वृद्धि हमारे शानदार गतिशीलता विकल्पों और वोल्वो ब्रांड में उनके मजबूत भरोसे के बारे में ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया की पुष्टि करती है। पहली छमाही में प्रदर्शन एक आशाजनक संकेतक के रूप में कार्य करता है, जिससे यह विश्वास पैदा होता है कि आने वाले महीनों में और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। अगस्त में हमारे बॉर्न इलेक्ट्रिक मॉडल C40 रिचार्ज के आगामी लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ वर्ष को पार करना है।