ग्लोबली अनवील हुई 2024 बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 03:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू ने ग्लोबल लेवल पर 2024 बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस को अनवील कर दिया है। जल्द ही इसे भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च किया जाएगा। यह बाइक नए शीट-मेटल फ्रेम पर बेस्ड है। बीएमडब्ल्यू ने अपने प्रमुख एडीवी के डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव किए हैं। बाइक में अब एक्स-आकार की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ एक नया मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है।
आर 1300 जीएस को पावर देने के लिए 1,300 सीसी का ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया है। यह इंजन 7,750 आरपीएम पर 143.5 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 149 एनएम जेनरेट करता है। इंजन में बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम टेक्नीक भी दी है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में 4 राइडिंग मोड्स- रेन, रोड, इको और एंडुरो और 3 ऑप्शनल मोड- डायनामिक, डायनामिक प्रो और एंडुरो प्रो मिलेंगे।