इंटरनेशनल मार्केट में अनवील हुई 2023 वेस्पा जीटीएस स्कूटर्स की रेंज
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 12:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Vespa ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वेस्पा जीटीएस स्कूटर्स की रेंज को अनवील कर दिया है। कंपनी की इस रेंज में 4 वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड जीटीएस, जीटीएस सुपर, जीटीएस सुपरस्पोर्ट और जीटीएस सुपरटेक शामिल हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में अनवील किए गए नए वेस्पा जीटीएस में कई सारे अपडेट्स किए गए हैं। जैसे नई सीट और नया फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने इन मॉडल्स को 14 कलर ऑप्शन में पेश किया हैं। Vespa GTS दो इंजन ऑप्शन- 125 i-GET और 300 HPE में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार ये वेस्पा के सबसे पावरफुल इंजन है।
अन्य विशेषताओं की बात करें तो वेस्पा जीटीएस सुपर, जीटीएस सुपरस्पोर्ट और जीटीएस सुपरटेक बिना चाबी के स्टार्ट/स्टॉप के साथ-साथ रिमोट सीट ओपनिंग फंक्शन, बाइक फाइंडर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। वेस्पा जीटीएस सुपरटेक - रेंज टॉपिंग मॉडल होने के कारण इसमें 4.3 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले है, जबकि बाकी मॉडलों में 3 इंच का एनालॉग-एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
<>