टाटा जल्द लेकर आ रही है नई Safari Facelift, शानदार फीचर्स से होगी लैस

Saturday, Dec 03, 2022 - 01:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Tata Motors इन दिनों अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी- Harrier और Safari को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों को एक नए अपडेट के साथ साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। टाटा मोटर्स इस समय इन दोनों एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। इसी बीच 2023 Tata Safari Facelift को लेकर कुछ डिटेल सामने आई है। 


डिजाइन


रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 Tata Safari Facelift कुछ बेहतरीन डिजाइन के साथ आ सकती है। इसमें सिल्वर फिनिश होल के साथ एक नया ग्रिल और शार्प LED DRL (एलईडी डीआरएल) के साथ ज्यादा सर्कुलर हेडलैंप होंगे। इसके अलावा Safari Facelift नई कलर स्कीम के साथ भी आ सकती है। 


फीचर्स


नई 2023 Tata Safari Facelift फीचर्स के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, Isofix चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम (CMS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मौजूदा से बड़ी हो सकती है और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। 


इंजन


2023 Tata Safari Facelift में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अपडेटेड सफारी और हैरियर एसयूवी साल 2023 ऑटो एक्सपो में भी डेब्यू कर सकती है।

Parminder Kaur

Advertising