लॉन्च हुई 2023 Honda CD 110 Dream Deluxe बाइक, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 04:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 Honda CD 110 Dream Deluxe बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह बाइक रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ग्रीन और ग्रे के साथ ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है और कंपनी इसे 10 साल की वॉरंटी पैकेज के साथ ऑफर कर रही है।

PunjabKesari


इंजन

2023 Honda CD 110 Dream Deluxe में 109.51cc 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8.47 की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

PunjabKesari


फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड खुले रहने पर इंजन बंद रहने वाला फीचर, डीसी हेडलाइट, टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक इक्वलाइज़र के साथ एक कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) भी है। इसका बीएस फेज 2 को सपोर्ट करता है, जहां 20 फीसद एथनॉल से ये बाइक चल सकती है।

PunjabKesari


इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ Tsutsumu Otani ने कहा- "सभी नए OBD2 अनुरूप CD110 ड्रीम डिलक्स के लॉन्च के साथ, हम भारतीय बाजार में सामर्थ्य और प्रदर्शन को फिर से परिभाषित करने के लिए उत्साहित हैं। आराम, सुविधा और विश्वसनीयता से भरपूर अगली पीढ़ी की मोटरसाइकिल हमारे ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की एचएमएसआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News