2022 निंजा ZX-10R अब अवेलेबल होगी दो नए कलर ऑप्शंस में

Monday, Dec 06, 2021 - 06:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपडेटेड 2022 निंजा ZX-10R को अक्टूबर में ऑफिशियली रिवील किया था। कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में भारत में  निंजा ZX-10R का नया 2022 एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 15.14 लाख रुपए है। जो कि मौजूदा मॉडल की तुलना में 15,000 रुपये अधिक है। कंपनी ने कावासाकी के 2022 एडिशन को 2 नई कलर स्कीम- मेटालिक डियाब्लो ब्लैक और लाइम ग्रीन में पेश किया है।

नए पेंट अपडेट के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 636cc का इंजन दिया गया है जो 128.2bhp की पावर जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें राइडर और सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, फाइव-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल स्मार्टफोन पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक कलर्ड टीएफटी डैश दिए गए हैं। इसी के साथ इस मोटरसाइकिल में 3 राइडिंग मोड्स के साथ चार कस्टमाइजेबल मोड्स भी दिए गए हैं।

 

Piyush Sharma

Advertising