Hyundai Exter पर मिल रहा है 12 महीने का वेटिंग पीरियड
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 11:05 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai ने 10 जुलाई को भारत में एक्सटर को लॉन्च किया था। इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपए है। जानकारी के अनुसार अबतक इसे 16,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।
एक्सटर की बुकिंग के बारे में बात करते हुए, गर्ग ने बताया कि लॉन्च के बाद से, "प्रति दिन 1,800 की दर से बुकिंग आ रही है।" उन्होंने आगे कहा, "लगभग 38 प्रतिशत [बुकिंग] एएमटी के लिए, 22 प्रतिशत सीएनजी के लिए और 40 प्रतिशत पेट्रोल मैनुअल संस्करणों के लिए हैं।"
डीलर्स के अनुसार वेरिएंट के आधार पर एक्सटर पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। सीएनजी वेरिएंट के लिए 6 से8 हफ्तों का वेटिंग पीरियड और ऑटोमैटिक पर 10 से 12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।