न्यू जेनरेशन वरना के इंटीरियर में मिलेगी 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 04:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई मोटर्सदेश में न्यू जेनरेशन वरना को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के अनुसार 21 मार्च को इस सेडान को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि नई वरना कई सारे फीचर्स जैसे- 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन और स्विचेबल कंट्रोलर्स से लैस होगी।
कंपनी ने एक बार फिर से एक टीज़र जारी कर इसके बारे में जानकारी शेयर की है। सामने आए टीज़र के अनुसार इसमें फ्री-स्टैंडिंग डुअल-स्क्रीन सेटअप, 10.5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इंफोटेमेंट सिस्टम दिय़ा गया है।
इसके अलावा इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि इसमें 3 ड्राइव मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए जाएंगे। बता दें कि इसके लिए पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी गई है और ग्राहक इसे 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।