आस्ट्रेलिया में पोस्टल वोटों की गिनती शुरू

Tuesday, Jul 05, 2016 - 02:56 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया में संघीय चुनाव के लिए पोस्टल और गैरहाजिर मतदाताओं के वोटों की आज शुरू हो गई। आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन के अनुसार प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के कंजरवेटिव गठबंधन को 68 सीटें मिली है जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को 67 सीटें मिली है। सरकार बनाने के लिए 76 सीटों की जरूरत है। टर्नबुल ने कहा रविवार को कहा था कि उन्हें फिर से सरकार बनाने के लिए कारूरी 76 सीटें मिल जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि पोस्टल वोट उन्हीं की झोली में जाएंगे।

कंजरवेटिव गठबंधन तथा विपक्षी लेबर पार्टी को अब तक मतों की गणना में लगभग बराबर सीटें मिलने के कारण दोनों पार्टियां सरकार बनाने के लिए निर्दलीय सदस्यों तथा छोटी पार्टियों को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है। टर्नबुल को अब उन्हीं पार्टियों को साथ लेने का प्रयास करना पड़ रहा है जिन्होंने समय से पूर्व संसद को भंग कर चुनाव कराने के उनके फैसले के औचित्य पर सवाल उठाया था।

Advertising